IPL के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हरा दिया. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए. जवाब में इसके सनराइजर्स हैदराबाद टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 143 रन ही बना सकी. आखिरी 4 ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रन की जरूरत थी पर टीम 28 रन ही बना सकी और इस दौरान 7 विकेट भी गंवा दिए.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 17वां ओवर टर्निंग पॉइंट रहा .हैदराबाद टीम ने 16 ओवर तक 2 विकेट पर 115 रन बना लिए थे. पर इसके बाद शाहबाज अहमद ने 17वें ओवर की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो को आउट किया, बेयरस्टो 13 बॉल पर 12 रन बना सके. दूसरी बॉल पर शाहबाज ने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा, मनीष ने 39 बॉल पर 38 रन की पारी खेली. हालांकि, शाहबाज हैट्रिक से चूक गए. ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने अब्दुल समद (0) को आउट किया.



Leave a Reply