ग्राम दुबहा, शंकरगढ़ प्रयागराज से ग्राम प्रधान प्रत्याशी ज्योत्सना द्विवेदी जन मीडिया टीवी को दिए साक्षात्कार में बताया कि दुबहा गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य की उचित सुविधाएं नहीं है। गांव में एक भी विचिकित्सालय नहीं है और कक्षा पांच के बाद पढ़ाई के लिए सभी बच्चों को 12 से 15 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है। यही हालत चिकित्सा के क्षेत्र में भी है। सभी लोगों खासकर महिलाओं को इलाज के लिए 12 किलोमीटर से अधिक यात्रा करनी पड़ती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि वह विजय होती है तो गांव में प्राथमिक चिकित्सालय और बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल की व्यवस्था करेंगी और सभी गांव वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगी।


Leave a Reply