तीखे सवाल से घिरे cm Arvind Kejriwal आखिर कहाँ है ? Japanese sanitization machines Delhi
Arvind Kejriwal से Delhi BJP spokesperson Praveen Shankar Kapoor ने तीखे अंदाज में सवाल किया कि पिछले साल जो Japanese machines sanitize के लिए खरीदी गई थी वह कहाँ है और उसका use क्यों नहीं किया जा रहा है !
भारत की राजधानी दिल्ली में Covid-19 cases इतनी तेजी से बढ़ने के बावजूद cm kejriwal किस बात का इन्तजार कर रहे ?
cm kejriwal ने अभी तक इस साल Japanese machines से दिल्ली के लोगो के लिए sanitisation क्यों नहीं किया है ?
spokesperson Praveen Shankar Kapoor ने कहा कि पिछले साल दिल्ली में पूरा बाढ़ ही आ गया था दो फोटोग्राफ से जिसमे Deputy Chief Minister Manish Sisodia and AAP MLA Raghav Chadha 10 मशीनें ‘Sanitizing Disinfection Machines’ from Japan से दिल्ली sanitizing के लिए लाये थे !
उन्होंने यह भी कहा कि पूरा एक साल गुजर गया लेकिन किसी ने इन मशीनों को दिल्ली में कभी देखा ? पिछले साल १४ अप्रैल २०२० को खरीदी गई इन japenese machines को पुरे एक साल होने के बाद भी ये दिल्ली सिटी में कहीं भी sanitize का काम क्यों नहीं कर रही ?
आखिर ये मशीने है कहाँ ?



Leave a Reply