प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। पंचायत चुनाव का पहला ही चरण हिंसा और खूनी संघर्ष की चपेट में है। कई स्थानों पर दबंगों ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद ही मतपेटियों को लूट लिया है कहीं मतगणना केन्द्र पर ताला लगा दिया गया है।
मारपीट, बहस, झड़प, हंगामा और पथराव व आगजनी के बीच यह चुनाव कत्ल तक जा पहुंचा गया है और फायरिंग करते हुए मतपेटियां भी लूटी गयी है। कई स्थानों पर बवाल के कारण जिलाधिकारी ने चुनाव स्थगित कराने की संस्तुति निर्वाचन आयोग से की है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में यूपी के 18 जिलों में मतदान जारी है।
सुबह से बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगीं हैं। सहारनपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी भिड़ गए। जिसके बाद एक कार में तोड़फोड़ कर दी। दूसरी में आग लगा दी।
महोबा जिले की जैतपुर की ग्राम पंचायत मंगरोल कला में प्रधान प्रत्याशी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है।
गोरखपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामने आया है। संतकबीरनगर जिले में हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत हो गई।
प्रयागराज में फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ और मतदान केंद्र पर ताला लगा दिया
फतेहाबाद के रिहाबली मतदान केंद्र पर दबंगों ने कब्जा कर मत पेटी लूट ली। डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं। मतदान को रद्द करने की संस्तुति की गई है। मुरादनगर के अबूपुर बूथ पर तृतीय मतदान कार्मिक को दौरा पड़ गया। उसकी हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
गाजियाबाद के मुरादनगर के जलालाबाद के 161 बूथ पर पीठासीन अधिकारी की तबीयत खराब हो गई। बुखार व सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल भेजा गया।। आगरा जिले के फतेहाबाद विकासखंड में पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान बड़ी घटना हुई है।
रिहावली गांव के मतदान केंद्र पर गुरुवार दोपहर को करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद हमलावर फायरिंग कर मतपेटियां लूट ले गए हैं। पुलिस मतपेटियां लूटने वालों की तलाश में जुटी है।


Leave a Reply