
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के चलते केजरीवाल सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का एलान कर दिया हैं। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच हुई अहम बैठक के बाद वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की गई है।ये फैसला तब लिया गया है जब दिल्ली में पिछले 24 घण्टे मे ही 17 हज़ार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे जो अबतक का एक रिकॉर्ड है। वीकेंड कर्फ्यू को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि जरूरी सेवाओं को खुला रखा जाएगा, जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जाएंगे। मॉल, बाजारऔर अन्य चीज़ें बंद रहेंगी। वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करे।


Leave a Reply