IPL 2021 के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 10 रन से हराया. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस IPL का अपना पहला मैच जीत लिया है. पिछले मैच में उन्हें हार मिली थी. टॉस हारकर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑलआउट हुई थी. इसके जवाब में कोलकाता टीम 7 विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी. KKR के लिए नीतीश राणा ने 47 बॉल पर सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही. राणा IPL में अब तक 13 फिफ्टी लगा चुके।.शुभमन गिल ने 24 बॉल पर 33 रन बनाए. मुंबई के लिए राहुल के
मुंबई के लिए राहुल चाहर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 और क्रुणाल पंड्या ने एक विकेट लिया उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल पर ताबड़तोड़ 56 रन की पारी खेली, कप्तान रोहित शर्मा ने 32 बॉल पर 43 रन बनाए. हार्दिक और क्रुणाल ने 15-15 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आंद्रे रसेल ने 5 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए, प्रसिद्ध कृष्णा, शाकिब अल हसन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला.



Leave a Reply