योगी आदित्यनाथ जी द्वारा , उ.प्र. लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में आज चयनित पुलिस उपाधीक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण
योगी आदित्यनाथ जी ने आज दिए गए भाषण में कहा कि अपराध और अपराधियों के लिए कड़े नियम बनायेगे ! उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखा जायेगा !
उन्होंने कहा प्रवासी भारतीयों का बनारस में कार्यक्रम किया तो काफी प्रवासी आये ! उन प्रवासियों ने कहा सबसे अच्छा लगा हमें पुलिस का व्यवहार ! उसी दौरान वहां कुम्भ भी था तो आयोजित कुम्भ में पुलिस और अधिकारीयों ने बहुत ही अच्छा कार्य किया ! रात्रि से लेकर सुबह तक अधिकारियो ने काम किया उस प्रयोजन में सभी ने अपना बहुत सहयोग दिया !
महिला पुलिस भी उसमें थे और आज भी पुलिस महिलाओं को अपना एरिया चुन कर वहां की महिलाओं से पूछे उनकी समस्यों को जानना यह सब महिला पुलिस अगर थोड़ा सा भी प्रयास कर ले तो बहुत कुछ बदल सकता है !
समान्य प्रशिक्षण को भी हमने दुगना किया है ! उन्होंने कहा हमने इतना पैसा दिया कि प्रशिक्षण में पैसा ज्यादा हो गया उल्टा पैसा वापस आ गया ! प्रशिक्षण के दौरान ५ महीने में आप देखेगे!
और मंगल शुभकामनायें देकर उन्होंने सभी चयनित पुलिस उपाधीक्षकों का मनोबल बढ़ाया !



Leave a Reply