Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

West Bengal Assembly Elections 2021 BJP तो ये है मोदी जी का इक्का

k h

West Bengal Assembly Elections 2021 BJP

West Bengal Assembly Elections 2021 तो ये है मोदी जी का इक्का

वेस्ट बंगाल असेम्ब्ली इलेक्शन २०२१ में प्लेन से चुनाव में प्रचार के लिए सिलीगुड़ी पहुंचे, दौरे के दौरान, पीएम नरेंद्र मोदी बागडोगरा के हवाई अड्डे पर उतरे, और प्रधानमंत्री मोदी जी सबसे पहले Mr. Karimul Haque से गले मिले !
Mr. Karimul Haque जो कि मशहूर समाजसेवी और पद्मश्री अवॉर्ड से सुशोभित जलपाईगुड़ी एरिया में उनकी पहचान ‘बाइक एंबुलेंस दादा’ (Bike Ambulance Dada) के रूप में है !

करीमुल हक जी वहीँ है जिन्होंने अपनी बाइक को एम्बुलेंस सेवा में बदल कर कई बीमार और गंभीर रूप से घायल लोगो को सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचकर उनके जीवन को बचाया ! जिसके लिए करीमुल हक जी को पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया !

करीमुल हक जी जलपाईगुड़ी एरिया अब तक सैकड़ों मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगी बचा चुके हैं !

करीमुल हक जी की ये कहानी तब शुरू हुई जब वे चाय के बागान में काम कर रहे थे और उनके एक दोस्त की तबियत बिगड़ जाने पर उन्होंने एम्बुलेंस को फ़ोन किया पर देर होने की वजह से उन्होंने अपने दोस्त को अपने पीठ पर बांध कर बाइक पर बैठाया और, एक दूसरे दोस्त को उसके पीछे सपोर्ट के लिए और इस तरह ४५ km का सफर बाइके से तय कर के उन्होंने अपने दोस्त को बचाया !

करीमुल हक जी जिस जलपाईगुड़ी एरिया में रहते है वहां सड़के बहुत ख़राब है और जिसकी वजह से एम्बुलैंस को आने में हमेशा देर लगती है ! करीमुल हक जी अपने बाइक एम्बुलेंस सेवा देने तुरंत पहुंच जाते है और लगभग ५००० लोगो को अब तक उन्होंने यह सुविधा है !
अब वे लोगों को फर्स्ट ऐड सिखा कर भी राहत कार्य पंहुचा रहे है !

करीमुल हक जी के समाज में इन कार्यों को देख कर केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित है और आज मोदी जी का चुनाव प्रचार में सबसे पहले करीमुल हक जी मिलना और गले लगाना, मोदी जी का जलपाईगुड़ी का इक्का होने का सबूत है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *