Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Gurugram Sadar Bazaar Fire – गुरुग्राम सदर बाजार में आग लगी भीषण आग

संवाददाता – संजीव शर्मा

Gurugram Sadar Bazaar fire in market सदर बाजार के पास बड़ा बाजार में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग से एक हार्डवेयर और एक प्लाईवुड की दुकान पूरी तरह जल गई। इससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है।

Gurugram गुरुग्राम सदर बाजार सोहना में लगी भीषण आग

सदर बाजार के पास बड़ा बाजार में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। आग से एक हार्डवेयर और एक प्लाईवुड की दुकान पूरी तरह जल गई। इससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है।

सदर बाजार के पास बड़ा बाजार में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। आग से एक हार्डवेयर और एक प्लाईवुड की दुकान पूरी तरह जल गई। इससे दोनों दुकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। आग तीसरी दुकान तक भी पहुंच गई थी लेकिन बुझ गई। आग पर ढाई से तीन घंटे बाद काबू पाया जा सका। अतिक्रमण के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां देरी से चल रही थीं।

बताया जाता है कि बुधवार शाम करीब सात बजे बड़ाबाजार स्थित एक ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ था। जिसके बाद ट्रांसफार्मर के पास सुमित एंटरप्राइजेज नामक तीन मंजिला हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। शिवाजी नगर सहित आसपास के सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। शुरुआत में, बड़े बाजार के व्यापारियों ने अपने स्तर पर भी आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *