Uttar Pradeshउत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिये दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, उम्मीदवारों कृपया इन बातों को ध्यान मे रखे
प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार से राजधानी में नामांकन दाखिल करना शुरू होगा। पर्चे दाखिले को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार नामांकन की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। प्रत्याशियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना ही होगा। बिना मास्क के किसी को नामांकन परिसर में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। इंफ्रारेट थर्मोमीटर और पाल्स ऑक्सीमीटर की जांच के बाद ही उम्मीदवार नामांकन काउंटर पर जा पाएगा। नामांकन के दौरान जुसूल पर पूरी तरह से प्रतिबंध है।
अलग-अलग काउंटर से प्रधान-पंच और बीडीसी दाखिल करेंगे पर्चा
प्रधान, पंच (ग्राम पंचायत सदस्य) व बीडीसी के पर्चा दाखिले के लिए आठो ब्लाकों पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए। जबकि जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) के पर्चे दाखिला का काम कैसरबाग स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर होगा। सभी जगह काउंटरों पर बल्लियों से बैरीकेटिंग भी की गई है। नामांकन दाखिले के लिए ब्लाकों पर 15 से 29 काउंटर तक बनाए गए हैं। मोहनलालगंज ब्लाक में प्रधान व पंच के 14 काउंटर व बीडीसी के 12 कुल 26 , मलिहाबाद में 11-11 और बीकेटी में 17 और 12 कुल 29 काउंटर हैं।


Leave a Reply