Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Coronavirus updates: Lucknow night curfew का ऐलान, UP में 24 घंटे के भीतर 6,023 नए केस हुए

night 1606185407

राजधानी लखनऊ में कोरोना के केसेज मिलने के बाद नगर निगम ने लाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। अब लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 8 अप्रैल रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक हर दिन नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा।ये व्यवस्था 16 अप्रैल तक के लिए है। इस दौरान सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड गाइड लाइंस के साथ काम चलता रहेगा।


लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को लाने, ले जाने की छूट होगी। लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में इस आदेश का कोई असर नहीं पड़ेगा। लखनऊ के डीएम ने कहा है कि रेलवे स्टेशन ,बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आ जा सकेंगे।


पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत हो गई तथा 6023 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 40 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8964 हो गई हैै।


इसके बाद भी कई ‌ राज्यों में करोना वायरस का प्रभाव कानपुर नगर में पांच, बलिया में चार, प्रयागराज और वाराणसी में तीन-तीन, मुरादाबाद, गाजीपुर, अमरोहा और फतेहपुर में दो-दो तथा गोरखपुर, बुलंदशहर, रायबरेली, हरदोई, इटावा, चंदौली, मैनपुरी, शामली, कन्नौज, भदोही तथा कौशांबी में कोविड-19 संक्रमित एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा 1333 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके अलावा प्रयागराज में 811, वाराणसी में 593, कानपुर नगर में 300, झांसी में 188, गोरखपुर में 159, मेरठ में 126, गौतम बुद्ध नगर में 125, जौनपुर में 109, चंदौली में 108 तथा आजमगढ़ में 100 नए मरीजों में संक्रमण की मिलेे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *