Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

UP panchayat chunav 2021: हर पद के लिए तय किए गए 164 चुनाव चिह्न ,जानेंं किसके लिए क्या

IMG 20210406 160741

यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने 164 चुनाव चिन्ह आवंटित किए हैं, जिसमें किसी को गले का हार, घंटी-गदा मिला है तो किसी को शंख-त्रिशूल-चूड़ियां. इसमें सबसे अहम बात ये है कि प्रधानी चुनाव के चुनाव चिन्ह का उपयोग जिला पंचायत में नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही एक चुनाव चिन्ह का उपयोग एक ही प्रत्याशी करेगा. हर चुनाव चिन्ह के साथ ही उनके नमूने भी आयोग ने भेज दिए हैं।


सबसे ज्यादा 57 चुनाव चिन्ह प्रधानी के लिए दिए गए हैं, इसमें गले का हार, घंटी, चारपाई, कार, गदा, त्रिशूल, दरवाजा, चूडियां आदि शामिल हैं. इसी तरह से जिला पंचायत के लिए 53 चिन्ह आवंटित किए गए हैं. इसमें मछली, रेडियो, थरमस, स्कूटर, सैनिक, टेलीविजन, लाउडस्पीकर, पिस्टल और टेलीफोन हैं. इसी तरह से गुल्ली-डंडा, तलवार, नारियल, पतंग, प्रेस, टेबिल फैन, चिड़िया का घोसला, गेंद व हाकी, स्लेट और शहनाई समेत 36 चिन्ह क्षेत्र पंचायत के लिए आवंटित किए गए हैं.श।

पंचायत सदस्य के लिए ओखली, फरसा, केला, घड़ा, डमरू, शंख और नल समेत 18 चिन्ह दिए गए हैं. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वीके श्रीवास्तव ने बताया कि चार रंग के 45 लाख मतपत्र छपकर आ गए हैं. 164 चिन्ह आयोग ने दिए हैं, जिन्हें प्रत्याशियों को आवंटित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सबके चुनाव चिन्ह अलग-अलग हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *