विनर Rubina Dilaik का Paras Chhabra के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है. इस गाने का नाम ‘गलत’ है.
Bigg B0ss 14 जीतने के बाद रुबीना दिलैक के पास इस वक्त काम की लाइन लगी हुई है. उनके पास बहुत सारे ऑफर आए हैं. हाल ही में रुबीना ने पति अभिनव शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. अब रुबीना का पारस छाबड़ा के साथ नया गाना गलत रिलीज हो गया है. ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.
‘गलत ‘ गाने में रुबीना को पारस छाबड़ा प्यार में धोखा देते हैं. पारस ने उनकी प्रॉपर्टी और उनके पैसे के लिए प्यार करते हैं और शादी के बाद उनकी प्रॉपर्टी अपने नाम करा लेते हैं. प्यार में दीवानी रुबीना को जब इस बारे में पता चलता है तो वह पारस की सच्चाई सामने लाती हैं और उन्हें छोड़कर चली जाती हैं.
गलत गाने को असीस कौर ने गाया है. गाने के लिरिक्स राज फतेहपुर ने लिखे हैं और इसे कंपोज विकास ने किया है. गलत गाने को कुछ ही घंटों में 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और ये यूट्यूब पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है.
रुबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर गाना शेयर करते हुए लिखा- गलत अब आपका हुआ. इस गाने को अपना ढेर सारा प्यार दीजिए. कमेंट में बताओ आपको कैसा लगा. रुबीना के पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स कमेंट कर रहे हैं. निक्की तंबोली ने कमेंट किया- शानदार. मनु पंजाबी ने कमेंट किया- बहुत ही प्यारा गाना. रुबीना तुमने बहुत अच्छी एक्टिंग की.हाला की कुछ ही घंटो में 15 से भी जादा लोगो ने देख लिया रूबीना और पारस की शानदार एक्टिंग देखने लायक है फैंस भी इस पर खूब लाइक और कमेंट कर रहे है रुबीना के काम की बात करे तो हाल ही में अपने शो शक्ति अस्तित्व एक एहसास में वापसी की है. 1 साल पहले रुबीना ने ये शो छोड़ दिया था. अब शो की डूबती नैया को पार लगाने के लिए रुबीना शो में वापस आई हैं. वह शो में कुछ एपिसोड के लिए ही नजर आने वाली हैं.













Leave a Reply