Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

लव जिहाद आखिर क्यूँ ?

love jihad 1

लव जिहाद आखिर क्यूँ ?

लव जिहाद सबसे पहले यह जानना जरुरी है, कि लव जिहाद है क्या ?

लव जिहाद – हिन्दू महिलाओं को कांस्पीरेसी थ्योरी के अनुसार, प्रेम में फांस कर उन्हें लक्ष्य बना कर ,उनसे शादी कर उन्हें मुस्लिम धर्म में परिवर्तित कर मुस्लिम धर्म को बढ़ाना है !

पुलिस महानिदेशक जैकब पुन्नोज के इस मामले को अस्वीकार कर जो रिपोर्ट प्रस्तुत किए, उसे दिसंबर 2009 में, न्यायमूर्ति के.टी. शंकरन ने पुलिस महानिदेशक जैकब पुन्नोज की रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और निष्कर्ष निकाला कि जबरदस्ती धर्मांतरण के उन्हें कई संकेत रिपोर्ट में साफ़ दिख रहे हैं।
केरल हाईकोर्ट में २००९ में इस मामले को सही पाया और न्यायमूर्ति के.टी. शंकरन ने इस मामले पर कथित तौर पर कार्यवाही भी की !
पिछले चार सालों के रिकॉर्ड में ३००० से ४००० मामले इसी प्रकार के पाए गए !
सोर्स – wiki

धर्म और जाति सभी एक विशेष परम्परा और रीति रिवाजों से जुड़े हुए होते है ! जब बचपन से लेकर १५ से १६ या उससे भी अधिक समय तक आप अपने धर्म से प्यार नहीं कर पाए समझ नहीं पाए, अचानक कैसे किसी व्यक्ति विशेष पर आकर्षित हो सकते है ?

यहाँ समझने की बात सिर्फ इतनी सी है कि आप अपने समाज के तौर तरिके को जानते है, वहां पर पलते बढ़ते हुए सारे रीति रिवाजों से परिचित है, जब आप दूसरे धर्म में प्रवेश करते है तो हर चीज अनजान होती है, धर्म के नाम पर सामने वाला आपसे क्या करवाने की कोशिश करे या क्या करने को कहे आप इससे भी अनजान होंगी !

क्यूंकि जब आप अपने धर्म से अलग महज कुछ चंद दिनों की जान पहचान को वरीयता देते है इसका खामियाजा या इसके एवज में आपको भी कुछ खोना ही पड़ेगा !

यह तो प्रकृति का नियम है, आपने प्रकृति के नियमों का उलंघन ही किया है ! आप एक विशेष धर्म जाति से सम्बन्ध रखते है, जिस दायरों को आप जानते है उसे छोड़ अनजान राह पर जाना मूर्खता ही है !

इसीलिए हमेशा से वर्ग विशेष में ही शादियों का प्रचलन है ! क्यूंकि बचपन से आपने वह परिवेष देखा है और उस परिवेष में सहज होकर रह सकते है ! ऐसा भी देखा गया है पैसों के लिए इस पद्धति को अपनाया जा रहा है, लव जिहाद द्वारा कई लोगों ने व्यापार और पैसे कमाने का काम भी लिया है !

कई ऐसे सदस्य है जिन्होंने इस विषय पर कार्य और जागरूकता फ़ैलाने का भी कार्य किया है !

बजरंग दल ऐसी ही संस्था है जो इस लव जिहाद के लिए प्रतिबद्ध हो कर कार्य कर रहे है !

to be continued …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *