Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तराखंड के जंगलो की आग बेकाबू , मुख़्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आपात बैठक बुलाई !

uttrakhand

गर्मिया शुरू होती ही उत्तराखंड के कुमाऊ और गढ़वाल मंडल के जंगलो में आग अपना तांडव दिखाते हुए कई हेक्टेयर जंगल को अभी तक राख बना चूका है और ये आग धीरे धीरे बचे हुए जंगलो की और बढ़ रही है! उत्तरखंड के जंगलो की आग ने वहा के पेड़ पोधो जानवरो और लोगो का बहुत ही ज्यादा नुकसान किया है! जंगलो को बचाने के लिए मुख़्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आपात बैठक बुलाई और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से बात करके उनसे आग बुझाने के लिए हेलीकॉटर और NDRF का सहयोग माँगा है ! राज्य सरकार आग को रोकने के लिए हर तरह का प्रयास कर रही है और लोगो से जहा पर भी आग लग रही है वहा की खबर जंगलाथ के कर्मियों या अन्य माध्यम से सरकार तब पहुंच वाने की गुजारिश कर रही है !
उत्तराखंड के जंगल देश की धरोहर है और यहाँ के जंगलो से मौसम में काफी शीतलता और पानी की आपूर्ति देश को प्राप्त होती है! उत्तरखंड के जंगलो को आग से बचाने के लिए वहा के नागरिक भी पूरा सहयोग कर रहे है लेकिन मौसम की गर्मी और बरसात न होने से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *