Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Rahul Vaidya ने गुपचुप गर्लफ्रेंड Disha Parmar संग रचा ली शादी ?फोटोज से हुआ खुलासा

IMG 20210405 014951

क्या सच में Bigg Boss14 के स्टार Rahul Vaidya ने Disha Parmar me संघ रचा ली शादी ?बिग बॉस 14 स्टार राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल की लिस्ट में है। बिग बॉस 14 में राहुल वैद्य ने सरेआम एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रपोज किया था। जिसका जवाब टीवी एक्ट्रेस दिशा ने भी हां में ही दिया। अब तभी से इन दोनों की शादी को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। रिपोर्ट्स हैं कि ये कपल जल्दी ही शादी रचाने भी वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य और दिशा परमार की दूल्हा-दुल्हन बने कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसके बाद ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि इस कपल ने शादी रचा भी ली है।

क्या एक दूसरे के हुए राहुल वैद्य और दिशा परमार?राहुल वैद्य और दिशा परमार की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस के दिमाग में भी यही सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या ये कपल ने सच में शादी कर लिया है।

शादी के मंडप में नजर आए राहुल वैद्य और दिशा परमारसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं इन फोटोज में राहुल वैद्य और दिशा परमार दूल्हा-दुल्हन बने मंडप में दिखाई दे रहे हैं।तो क्या गुपचुप शादी कर रहे हैं राहुल वैद्य और दिशा परमारतस्वीरों को देखने के बाद से ही फैंस के दिमाग में ये सवाल कौंध रहा है कि तो क्या ये कपल गुपचुप ही शादी कर रहा है।

आखिर क्या है पूरा माजरा?बता दें कि ये कपल शादी नहीं कर रहा है। बल्कि राहुल वैद्य और दिशा परमार एक साथ एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं। जिसकी शूटिंग इन दिनों नॉर्थ इंडिया में चल रही है।गुलाबी लहंगे में दिखीं दिशा परमारएक्ट्रेस दिशा परमार इन तस्वीरों में गुलाबी रंग के शादी के लहंगे में दुल्हन बनी बहुत खूबसूरत लग रही है। और साथ ही राहुल भी उनके साथ जच रहे

राहुल वैद्य ने भी बांधा है गुलाबी साफाएक्टर और सिंगर राहुल वैद्य ने भी इस वीडियो शूट के लिए दूल्हे का गेटअप लिया है। जिसमें वो गुलाबी रंग का साफा बांधे दिख रहे हैं।

दिशा परमार के ब्राइडल लुक की तस्वीरें हुईं वायरलइस वीडियो शूट के वक्त क्लिक करवाईं दिशा परमार की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

IMG 20210405 015005

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *