Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

ट्रेंडिंग : “शैतान शूज” नाम की ही तरह इसको बनाने में उपयोग की गई टेक्नॉलजी भी शैतानी है

lil nas x satan shoes

ट्रेंडिंग : “शैतान शूज” नाम की ही तरह इसको बनाने में उपयोग की गई टेक्नॉलजी भी शैतानी है|

इस शूज को बनाने में किया गया है मनुष्य के खून का इस्तमाल!

मशहूर अमेरिकन सिंगर Lil Nas X आजकल एक शू का प्रमोशन कर रहे है और बड़ी तेजी से सुर्खियों में आ गए ! उनका शू के प्रमोशन को लेकर टाइअप है जो MSCHF कंपनी के साथ किया है!

इसी ब्रांड के ‘शैतानी जूतों’ साटन शूज (Satan Shoes) को लेकर हुए टाइअप में ये दावा किया जा रहा है कि इन शूज को बनाने में इंसानी खून लिया गया है ! इंसानी खून का इस्तेमाल शूज के सोल वाले हिस्से में डाला गया है !

इंसानी खून का यह प्रयोग करके कंपनी क्या साबित करना चाह रही है ये तो पता नहीं पर एक बात जरूर उभर कर आ रही है कि इंसान पैसे की चाह को पूरा करने के लिए और प्रशिद्धि के लिए शॉर्टकट अपनाना, अब ट्रेंडिंग कमर्सिअल जरिया बन चुकी है !

अभी तक MSCHF कंपनी ने ६६६ जोड़ी शूज बना कर सोमवार से बेचना भी शुरू कर दिया है ! यह भी एक विशेष बात है कि एक जोड़ी जूते की कीमत करीब 74,500 रुपए है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *