बॉलिवुड ऐक्ट्रेस Kangna Ranaut ने दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के काम की तारीफ की है। सान्या इन दिनों अपनी पगलैट को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना ने ट्विटर पर सान्या की फिल्म पगलैट में उनकी एक्टिंग किया जमकर तारीफ
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं। कंगना उन एट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी बात को बेबाकी से सबके सामने रखती हैं। कंगना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखने में भी पीछे नहीं रहती हैं। वहीं कंगना दूसरों के काम की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहती। इसी बीच कंगना ने ‘दंगल’ फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा के काम की जम कर तारीफ की है। सान्या इन दिनों अपनी ‘पगलैट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। कंगना ने ट्विटर पर सान्या की फिल्म ‘पगलैट’ में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।
कंगना रनौत ने हाल ही में ट्विट करते हुए सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘पगलैट’ में उनकी तारीफ की थी। कंगना ने लिखा था, ‘सान्या वह बहुत अच्छी हैं… मुझे खुशी है कि लोग उनके टैलंट को पहचान रहे हैं, मैंने सुना है कि पगलैट काफी पसंद की जा रही है… तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं सान्या। तुम हर चीज और इससे कहीं ज्यादा डिजर्व करती हो… ढेर सारा प्यार।’ कंगना ने इस ट्वीट को लेकर सान्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि कंगना का ट्वीट पढ़कर उनका क्या रिएक्शन था। मीडिया से बातचीत के दौरान सान्या ने बताया, ‘वह कंगना रनोट की बहुत बड़ी फैन हैं। इंडस्ट्री में कंगना मेरे से काफी सीनियर हैं। मैंने न सिर्फ अपनी फिल्म ‘दंगल’ के दौरान बल्कि हर इंटरव्यू में यही कहती रही हूं कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं। वह काफी इंस्पायरिंग हैं। उन्होंने जब ट्विटर पर मेरी तारीफ की, ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी न्यूज रही। जब मैं वो ट्वीट पढ़ रही थी तो मेरे हाथ कांप रहे थे। मुझे यकीन नहीं हो रहा था। कंगना मैम ने मेरे काम की तारीफ की और मुझे इतना पसंद किया मैं उनकी बहुत आभारी हूं।’
सान्या मल्होत्रा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। मान्या हमेशा से ही अपने बेहतरीन रोल और अपने एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। सान्या एक्टिंग के अलावा सोशल मिडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। सान्या आए दिन अपनी हॉट एंड ब्यूटीफुल तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।














Leave a Reply