Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अचूक होमिओपैथी दवा बिना कोई साइड इफ़ेक्ट आप भी होंगे कायल इस मेडिसिन के

4072

अचूक होमिओपैथी दवा बिना कोई साइड इफ़ेक्ट आप भी होंगे कायल इस मेडिसिन के

आज कल हर कोई किसी न किसी वजह से परेशान है, किसी को आर्थिक तो किसी को मानसिक, कोई ज्यादा खा कर तो कोई निवाले को तरस रहा है !

अगर पुरुषों और महिलाओं में खूसबसुरती की बात करे तो बिना मेकअप सुंदरता कम नहीं होती लेकिन अगर किसी के भी बाल हद से ज्यादा गिर जाए तो तनाव उनके चेहरे पर आ ही जाता है !

ऐसे मैं कई लोग कई नुस्खों की तलाश करते है! डॉक्टर्स के पास जाते है बेवजह के दवाइयो के ढेर लग जाते है लेकिन समस्या ज्योँ की त्यों रहती है !

आज हम आपको एक ऐसी होमेओपेथी दवा बताने जा रहे है जो कि न केवल बालों को गिरने से रोकता है बल्कि नए बाल भी उगाने में सक्षम दवा है ! इसके उपयोग से बाल तो आएंगे ही यह दवा कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं करती !

होमेओपेथी जो धीरे २ काम करती है लेकिन एक कारगर इलाज भी देती है ! इस दवा का नाम जबरंडी (लिक्विड) है, इसे पानी में दस बूंद डाल कर तीन बार प्रतिदिन लेने से हेयर फॉल और बाल्डनेस की समस्या दूर हो जाती है !

jaborandi

लेकिन अगर आपकी समस्या ठीक हो गई है तो इस दवा का प्रयोग बंद कर दे !

हमेशा किसी भी चीज को बिना मतलब उपयोग लाना खतरे की घंटी को दावत देना है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *