Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Uttar Pradesh receive payments electronically : अब उत्तर प्रदेश मे ई पेमेंट के ज़रिए कीजिए भुगतान

वित्त विभाग (एफडी), उत्तर प्रदेश सरकार, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्राप्त करने का निर्णय लिया है। ई-पेमेंट उत्तर प्रदेश के सरकार द्वारा भुगतान के पारंपरिक तरीकों के अलावा भुगतान की एक विधि है। विभिन्न बैंकों की इंटरनेट पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश राज्य के करों का ऑन लाइन भुगतान की प्रक्रिया विकसित की गयी है, इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए करदाता को सरकार द्वारा सूची किए हुए किसी भी एक बेंक मे नेट बेंकिंग का ख़ाता होना आवश्यक है।

  • यह एक 24X7 सुविधा है और नागरिक भुगतान दिन के किसी भी समय कर सकते हैं।
  • ऑन लाइन चालान फार्म के भरने की सुविधा, चालान के न्यूनतम क्षेत्रों को भरे जाने के साथ।
  • भुगतान के लिए त्वरित ऑनलाइन प्राप्तियों और त्वरित ऑनलाइन बैंकों के द्वारा लेनदेन संख्या उपलब्ध हो जाती है।
  • एक व्यक्तिगत, करों के साथ ही फर्म, कंपनी और अन्य लोगों की ओर से भुगतान कर सकता हैं।

इसके लिए आपको जाना होगा उत्तर प्रदेश वित्त विभाग के साइट https://rajkosh.up.nic.in/ पर जहाँ रेजिस्ट्रेशन और बिना रेजिस्ट्रेशन के भी ई पेमेंट के ज़रिए भुगतान किया जा सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *