Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Madhya Pradesh के चार जिलों में लॉकडाउन की घोषणा, जानिए कहां कब तक रहेगी पाबंदी

pic

कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए मध्य प्रदेश में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने खरगोन, रतलाम और बेतुल में दो दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है तो छिंदवाड़ा में तीन दिनों के लॉकडाउन का फैसला किया गया है। कमिटी ने कोरोना केसों को नियंत्रित करने के लिए गुरुवार को यह फैसला लिया। रतलाम, खरगोन और बेतुल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा तो छिंदवाड़ा में गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी।

इससे पहले सरकार ने इन चार सहित 12 जिलों में संडे लॉकडाउन को लागू किया था। छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ सुमन ने कहा, ”यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योकि जिला महाराष्ट्र सीमा से लगा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य से रंग पंचमी मनाने के लिए आ रहे हैं।”
मध्य प्रदेश में गुरुवार को 2546 कोरोना केस मिले, जोकि सितंबर 2020 के बाद से सर्वाधिक है। मध्य प्रदेश में 18,057 एक्टिव केस हैं।

नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की दर बढ़कर 9.9% फीसदी हो चुकी है। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ”कोरोना मरीजों के लिए राज्य में बेड्स की संख्या बढ़ा दी गई है। मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग को कड़ाई से लागू किया जा रहा है। सरकार संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, इसलिए लोगों को कोवड-19 को फॉलो करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *