अगर आप भी अपना बिजली बिल नहीं भर पाए हैं और किसी भी समय बिजली कटने का डर सता रहा है तो जरा ठहरें।आपके लिए राहत की खबर आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने वन टाइम सेटेलमेंट (OTS) यानी एकमुश्त समाधान योजना 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी है।
इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को बकाये पर सरचार्ज से छूट दी जा रही है.गौतम बुद्ध नगर विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर बीएन सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर चलाई जा रही ओटीएस योजना
की समय-सीमा 2 अप्रैल को समाप्त हो रही थी, जिसे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है।



Leave a Reply