Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

माफिया मुख़्तार अंसारी का नया ठिकाना अब बांदा जेल होगा, पंजाब से यूपी लाने का रोडमैप तैयार

माफिया मुख़्तार अंसारी का नया ठिकाना अब बांदा जेल होगा, पंजाब से यूपी लाने का रोडमैप तैयार

मुख़्तार अंसारी की बांदा जेल में होगी वापसी मुख़्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल में रखा जाएगा। यह जानकारी डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि बांदा जेल में मुख़्तार को रखने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है और उसकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं।
लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब पंजाब सरकार रोपड़ जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की यूपी में वापसी तय है। मुख़्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है कि इसी हफ्ते किसी भी दिन मुख़्तार को यूपी मे लाया जा सकता है। मुख़्तार को कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल में रखा जाएगा जानकारी डीजी जेल आनंद कुमार ने दी।
 मुख़्तार अंसारी के खिलाफ कई गंभीर मुक़दमे कोर्ट में चल रहे
है जिसकी सुनवाई के लिए यूपी सरकार उसे पंजाब से यूपी लाना चाहती थी। लंबित मुकदमों में उसकी पेशी कराकर जल्द से जल्द उनका निपटारा हो सके पंजाब सरकार लगातार उसकी सेहत का हवाला देकर  इंकार कर रही थी यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली, जहां से मुख़्तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश हुआ है।
पुलिस और STF  टीम जाएगी लानेमुख़्तार अंसारी को पंजाब से यूपी लाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम जाएगी
माफिया डॉन को वापस यूपी भेजने के लिए पुलिस, STF और अन्य एजेंसियों ने तैयारी कर ली है।सूत्रों के अनुसार इसी मामले को लेकर एक हाई लेवल बैठक भी होगी, जिसमें यूपी लाने के रूट पर चर्चा की जाएगी।
मुख़्तार पर 16 केस दर्ज 
2017 के विधानसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं,जिनमे पांच हत्या और पांच में हत्या के प्रयास का केस भी शामिल है। उच्चतम न्यायालय में सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की दलील मानें तो मुख्तार पर कोई 30 एफआईआर दर्ज 14 मामलों में ट्रायल चल रहा है।
ऐसे पहुंचा रोपड़ जेल
मुख्तार अंसारी एमपी/एमएलए कोर्ट की हिरासत में बांदा में जेल में बंद थे।2019 में दर्ज एफआईआर के आधार पर पंजाब पुलिस को मुख्तार अंसारी की तलाश थी। वह बांदा जेल पहुंच गई और जेल अधिकारियों ने मुख्तार को पंजाब पुलिस को सौंप दिया था तब से मुख्तार पंजाब की जेल में बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *