Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

एक अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद का कितना होगा समर्थन मूल्य जाने

एक अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं खरीद का कितना होगा समर्थन मूल्य जाने
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अप्रैल से होने वाली गेहूं खरीद के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए हैं। इस बार गेहूं खरीद के लिए लक्ष्य तय नहीं किया है। इस बार सरकार ने 1975 रुपए प्रति कुंतल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। मंगलवार को गेहूं खरीद के लिए आयोजित एक बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि किसान को अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा इंतजार न करना पड़े। क्रेय केन्द्रों पर किसानों के बैठने व पेयजल आदि की व्यवस्था की जाए। राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए कृत संकल्पित है।
उन्होंने गेहूं खरीद के दौरान कोविड-19 से बचाव के उपाय सुनिश्चित करने पर जोर देकर कहा कि हर केन्द्र पर पल्स ऑक्सीमीटर व इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता हो। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई व सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *