Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः कुलपति और रजिस्ट्रार को दो करोड़ रुपये देकर भर्ती का टेंडर पाने का वीडियो वायरल

20210329 073843

इलाहाबाद यूनिवर्सिटीः कुलपति और रजिस्ट्रार को दो करोड़ रुपये देकर भर्ती का टेंडर पाने का वीडियो वायरल
प्रयागराजःइलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल पर दो करोड़ रिश्वत लेने के बाद संविदा कर्मचारी भर्ती का टेंडर देने का आरोप लगाया है। यह आरोप भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली कंसल्टेंट कंपनी ने लगाए हैं। इसका वीडियो और ऑडियो शनिवार को वायरल हो गया। अब कंसल्टेंट कंपनी पर एक पद के एवज में आवेदकों से रुपये वसूलने के आरोप लगे हैैं।
गेस्ट हाउस में साक्षात्कार को भीड़ बढ़ी तो इंटरव्यू स्थगित
इविवि प्रशासन ने संविदा पर कर्मचारी भर्ती के लिए टेंडर जारी किया गया था। लखनऊ की फर्म में. सन फैसिलिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड ने 209 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के लिए होनी थी। बैंक रोड स्थित इविवि के गेस्ट हाउस में इंटरव्यू की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई, जो कि 28 तक चलनी थी। कंपनी ने भर्ती प्रक्रिया लक्ष्यदीप इंफो प्लेसमेंट, प्रॉपर्टी एंड एजुकेशन ग्रुप के जरिए शुरू कराई है। शनिवार को आवेदक जुटे, इसी बीच छात्रनेता अजय यादव सम्राट, मोहम्मद मसूद और राहुल पटेल ने वीडियो वायरल किया जिसमें पत्रिका चौराहा स्थित कंसल्टेंट कंपनी के कुलदीप शर्मा और एके मिश्र आवेदकों से नियुक्ति के लिए रुपये मांग रहे हैं। कंपनी के एके मिश्र वीडियो में दावा कर रहे हैं कि कॉपी और 25 हजार एडवांस रकम पहुंचाने के बाद ही लिस्ट लखनऊ भेजी जाएगी। प्रतिमाह एक हजार देना होगा। क्योंकि कुलपति और रजिस्ट्रार को दो करोड़ रुपये देकर टेंडर लिया है। वीडियो में कुलदीप शर्मा 99.9 % नौकरी दिलाने का दावा किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *