Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिखाई जाएगी हरी झंडी ,गोरखपुर से लखनऊ के लिए कल से शुरू होगी विमान सेवा

20210328 115231

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिखाई जाएगी हरी झंडी ,गोरखपुर से लखनऊ के लिए कल से शुरू होगी विमान सेवा

होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुरियों को एक विशेष तोहफा देने जा रहे हैं। योगी 28 मार्च यानी कि आज गोरखपुर से लखनऊ की उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही महायोगी गुरु गोरखनाथ एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास भी करेंगे। इसका निर्माण पूरा होते ही टर्मिनल में 200 और यात्रियों के ठहराव की क्षमता बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन शुक्रवार को तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। गोरखपुर से उड़ान भरकर पहुंचने वाले पहले विमान के यात्रियों का रविवार दोपहर तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस दौरान राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी यात्रियों का स्वागत को मौजूद रहेंगे।
गोरखपुर से उड़ान सेवा शुरू कराने की पहल बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ ने ही की थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके प्रयासों से इसका लगातार विस्तार हुआ है। वर्तमान में गोरखपुर से छह प्रमुख शहरों नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद व प्रयागराज के लिए फ्लाइट की सुविधा है। 28 मार्च को गोरखपुर से लखनऊ के लिए एयर इंडिया के विमान के उड़ने के साथ ही यहां से उड़ान सेवा से जुड़ने वाले शहरों की संख्या सात हो जाएगी। फ्लाइट की संख्या 12 होगी।12 अप्रैल से इस फेहरिस्त में एक और विमान जुड़ जाएगा। इसी दिन से स्पाइस जेट अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू कर रहा है।
72 सीटर विमान होगा
एयरपोर्ट अथॉरिटी से जारी शेड्यूल के मुताबिक नई दिल्ली से गोरखपुर की उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का 72 सीटर विमान 28 मार्च से प्रतिदिन यहां पहुंचने के बाद लखनऊ की भी सेवा देगा। इससे लखनऊ की दूरी एक घण्टे में तय की जा सकेगी। गोरखपुर से दिन में दो बजे उड़कर यह विमान तीन बजे लखनऊ पहुंच जाएगा। विमान से लखनऊ से गोरखपुर वापसी का समय 3:30 बजे होगा और यह 4:30 बजे यहां पहुंचेगा। गोरखपुर से लखनऊ का किराया 1470 रुपये है।
एयरपोर्ट टर्मिनल भवन की बढ़ेगी क्षमता
गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्‍या काफी बढ़ी है। इसे देखते हुए टर्मिनल भवन के विस्‍तार के लिए केन्‍द्र सरकार द्वारा 26.87 करोड़ रुपये की धनराशि स्‍वीकृत की है। इस कार्य का शिलान्यास 28 मार्च को दोपहर 12.30 बजे सीएम योगी करेंगे। इस कार्य के पूर्ण होने पर और नई फ्लाइट शुरू करने की भी सुविधा प्राप्त होगी।
28 मार्च को गोरखपुर से लखनऊ उड़ान की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस सेवा को सीएम हरी झंडी दिखाएंगे। तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सेवा से लोगों को काफी फायदा पहुचेगा।

प्रभाकर बाजपेयी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *