उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव : 12.39 करोड़ मतदाता चुनेंगे गांव की सरकार, 80762 मतदान केंद्रों पर डालेंगे वोट
लखनऊः उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव (Panchayat Election) का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यूपी में आचार संहिता लागू हो गई है। यूपी में चार चरणों में पंचायत के चुनाव होंगा। इसके लिए प्रदेश भर में 80762 बनाए जाएंगे। मतदान स्थल की संख्या 203050 होगी। इसी तरह ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 732563 है. जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या 826 है। मुख्य बात यह है कि इस बार उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में मतदान करने वाली मतदाताओं की संख्या 12.39 करोड़ है। इनमें से पुरुष मतदाता 53.01 फीसदी हैं। महिला मतदाता 46.99 प्रतिशत हैं।
पंचायत चुनाव में 732563 ग्राम पंचायत वार्ड हैं। 3 अप्रैल से पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगे और दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा। तथा तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन होगा, और चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा। वहीं, 2 मई को मतगणना सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी
2 मई को पंचायत चुनाव का परिणाम आएगा


Leave a Reply