अयोध्या के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी सरकार ने खोला खजाना, 243 करोड़ से सुधरेगी सीवर व्यवस्था
अयोध्या में सीवर कनेक्शन की सुविधा 20000 परिवारों को देगी। इसके लिए 243.84 करोड़ रुपये की लागत से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक ने यह फैसला लिया।
अटल नवीकरण और शहरी रूपांतरण मिशन (अमृत) के अंतर्गत यह काम कराया जाएगा। व्यय-वित्त समिति द्वारा अनुमोदित कुल लागत में 24.28 करोड़ रुपये सेंटेज, और 1.94 करोड़ रुपये लेबर सेस को शामिल है। निर्धारित लागत में केंद्र सरकार 109.77 करोड़, राज्य सरकार 85.29 करोड़ और निकाश अंश के रूप में 48.76 करोड़ रुपये दिया जाएगा। सेंटेज का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।


Leave a Reply