Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

टनलों की लंबाई 1500 मीटर और बढ़ी 240 करोड़ की दरकार दिल्ली से अप्रूवल का इंतजार

दो टनलों की लंबाई 15 00मीटर और बढ़ी 240 करोड़ की दरकार दिल्ली से अप्रूवल का इंतजार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह से औट तक दस टनल्स का निर्माण किये जा रहे हैं। सबसे पहली टनल के सर्वे में गड़बड़ी पाई गई इस वजह से लागत बढ़ी है।मंडी, हिमाचल प्रदेश में कीतरपुर-मनाली फोरलेन में मंडी जिले में पंडोह से लेकर औट तक बन रही दस टनलों के 2600 करोड़ के प्रोजेक्ट के सर्वे में गड़बड़ी के कारण दो टनलों की लंबाई बढ़ाने के साथ ही 240 करोड़ की अधिक राशि की जरूरत पड़ी है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस प्रोजेक्ट की फाइल अब दोबारा से दिल्ली दरबार में घूम रही है, जहां से अप्रूवल का इंतजार है।
सूत्रों के अनुसार, पंडोह से औट तक जो दस टनलें बनाई जा रही हैं। सबसे पहली टनल के सर्वे में गड़बड़ी पाई गई है। पहले जो सर्वे किया गया था उसके अनुसार डयोड के पास से बनने वाली दो टनलों में प्रत्येक की लंबाई 2.1 किमी थी, लेकिन जब यहां पर काम शुरू हुआ तो पाया गया कि सर्वे सही नहीं हुआ, इसलिए दोबारा से सर्वे किया गया तो टनलों की लंबाई में 700 से 800 मीटर का बढ़ गया। दोनों टनलों की लंबाई में 1500 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *