Fact check – Rs. 120 करोड़ सालाना लाभ वाले लखनऊ एयरपोर्ट 46 करोड़ में 50 वर्षो के लिए लीज पर
पिछले कुछ दिनों से फेसबुक पर मोदी सरकार को घेरने के लिए एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे ये कहा जा रहा है की लखनऊ एयरपोर्ट जो की अडानी कंपनी को लीज में दिया गया है 50 वर्षो के लिए वो भी मात्र Rs 46 करोड़ में।
हमारे पड़ताल में यह
जानकारी हाथ लगा की उपरोक्त समाचार पूर्णतया फेक है। ना ही कभी लखनऊ एयरपोर्ट का सालाना कमाई ही रुपए 100करोड़ के उपर कभी गया और न ही इसे रुपए 46 करोड़ में दिया गया है।
बिडिंग के जरिए अडानी को रुपए 171 प्रति यात्री में लीज पर 50 वर्षो के लिए दिया गया।



Leave a Reply