केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24घंटो के दौरान46,951 नए मामले सामने आए हैं।एक दिन पहले 43,846 नए मामले मिले थे, इस तरह दो ही दिनों में 90,797 मामले बढ़ गए हैं। एक हफ्ते की बात करें तो इसमें ढाई लाख की वृद्धि हुई है।
एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत ने संक्रमण पर काबू पा लिया है, पर हालात अब फिर खतरनाक रूप लेते जा रहे हैं पांच राज्यों ने उसे बेकाबू कर दिया है। इन राज्यों में महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात ,और मध्य प्रदेश शामिल हैं, जहां से कुल 80%नए मामले हैं। इन राज्यों में स्थिति गंभीर होती जा रही है।


Leave a Reply