Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

गोरखपुर मे रेडीमेड गारमेंट्स प्रदर्शनी में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा महिलाएं कमाने लगे तो घर में नहीं होगी कोई कमी

गोरखपुर मे रेडीमेड गारमेंट्स प्रदर्शनी में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा महिलाएं कमाने लगे तो घर में नहीं होगी कोई कमी
गोरखपुरःअपने गृह जनपद गोरखपुर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कचहरी क्लब में ओडीओपी पार्ट टू में शामिल रेडिमेड गारमेंट की प्रदर्शनी का निरीक्षण किये।इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस काम में क्वालिटी का भी ध्यान रखना होगा।उद्यम क्षेत्र में पहले से लगे 10 हजार से अधिक प्रवासी लोगों को गोरखपुर में काम मिले इसको लेकर ओडीओपीमें वस्त्र उद्योग को चुना है और कहा कि ओडीओपी के साथ जुड़कर गोरखपुर में टेराकोटा के साथ रेडीमेड कपड़ों को जोड़ा है। प्रदर्शनी में जिस भी स्टाल पर गए, वहां से पॉजिटिव ऊर्जा मिली है। चार साल में हमने महसूस किया कि हमारे उद्यमियों की समस्या क्या है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश संभावनाओं का प्रदेश है. फरवरी 2018 में ओडीओपी को शुरू किया गया था।आज आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को ओडीओपी निर्वहन कर रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों से जुड़ी समस्या का समाधान हर दूसरे तीसरे महीने होनी चाहिए ताकि इस उद्योग से जुड़े लोगों की समस्या समय पर खत्म हो जाय। रेडीमेड गारमेंट्स में 15हजार लोग सीधे गोरखपुर से जुड़ गए हैं।350 करोड़ का निवेश इसमें किया गया है। जिस परिवार में महिला कमाने लगेगी उस परिवार में किसी प्रकार की कमी नही हो सकती। गोरखपुर की 55 लाख की आबादी में से 25 लाख महिलाएं है जिनको इस योजना से जोड़कर काफी बड़े पैमाने पर गोरखपुर रेडीमेड गारमेंट्स के हब के रूप में विकसित किये जा सकते हैं
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गोरखपुर में 500 करोड़ मूल्य का कपड़ा बनता है पर 2000 करोड़ का कपड़ा अभी भी बाहर से आता है। इस 2000 करोड़ के कपड़े के मार्केट को हम यहां बना सकते हैं। अभी 15 हजार लोग प्रत्यक्ष रूप से इस व्यवसाय से जुड़ गए हैं पर हमें 50 हजार लोगों तक जाना है जो 15 से 25 हजार रूपये महीने की आमदनी कर सकें। वहीं उद्यमियों ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर यह प्रदर्शनी लगाई गई है, उनके लिए काफी लाभदायक साबित हुई। लोग जानने लगे हैं कि गोरखपुर में भी बढ़िया सामान बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *