पश्चिम रेलवे ने होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 5 ट्रेन को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। ये स्पेशन ट्रेन मुंबई सेंट्रल से जयपुर, इंदौर से पुरी, मुंबई सेंट्रल से इंदौर, इंदौर से लिंगमपल्ली और मुबंई से हापा के बीच शुरू की जाएगी। इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को टिकट मिलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी ट्रेन में रिजर्वेशन की बुकिंग 18 मार्च से शुरू हो जाएगी जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। स्पेशल ट्रेन के जरिए त्योहार पर यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे। इसी को देखते हुए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
रेलवे ने ट्वीट में लिखा है कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हमसफर सुपरफास्ट ट्रेनों को साप्ताहिक चलाया जाएगा। इंदौर से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन (09371) की बुकिंग गुरुवार यानी 18 मार्च से शुरू हो जाएगी। जबकि इंदौर से पुरी के लिए ट्रेन की बुकिंग मंगलवार 23 मार्च से शुरू होगी। पुरी से इंदौर के लिए ट्रेन (09372) 25 मार्च को रवाना होगी।
ट्रेन संख्या 09016/09015 इंदौर से लिंगमपल्ली के बीच सप्ताह में एक दिन शनिवार को ही चलेगी। यह हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर और कलबुर्गी होते हुए लिंगमपल्ली पहुंचेगी।
इसके अलावा रेलवे ने मुंबई से इंदौर के बीच दुरंतो एक्सप्रेस चलाने का भी ऐलान किया है। ट्रेन नंबर 09227, 09228, 09231/32 की बुकिंग 17 मार्च से शुरु हो गई है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 09229 & 09016 की बुकिंग आज से यानी 18 मार्च से होगी।
आनंद विहार से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार को दिल्ली से रवाना होगी। नई दिल्ली से बरौनी के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन जाएगी। यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर , सीवान, छपरा और हाजीपुर स्टेशन होकर जाएगी।



Leave a Reply