UP Panchayat Election आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश 1 जिले मे एक ही दिन होगा पंचायत चुनाव
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारियों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया। प्रशासनिक अमले में तेजी के साथ ही राज्य निर्वाचन आयाेग भी पूरी तरह से हैमुस्तैद। आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा की ओर से पत्र भेजा गया पत्र के अनुसार इन चारों पदों के लिए एक जिले में एक ही बार में मतदान करवाये जाएगे। प्रत्येक चरण में 18 या 19 जिले होंगे। इस तरह से पूरा पंचायत चुनाव चार चरणों में सम्पन्न हो जाएगा।पंचायत चुनाव में इस बार हर पोलिंग बूथ पर तीन के बजाए दो मतपेटी ही उपलब्ध होगी। चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अगर किसी मतदान स्थल पर भारी संख्या में उम्मीदवार हो जाएंगे तो वहां हर पोलिंग बूथ पर तीन मतपेटी दी जाएंगी। एक मतपेटी में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य के चारों पदों के मतपत्र डाले जाएंगे। एक मतपेटी भरने के बाद दूसरी मतपेटी इस्तेमाल करेगे।


Leave a Reply