सभी बैंकों का नहीं होगा निजी करण वित्त मंत्रीवित्त निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बैंकों के निजीकरण पर सरकार की मंशा व्यक्त की उन्होंने कहा कि देश के सभी बैंकों का निजीकरण नहीं होगा साथ ही जिन बैंकों का निजीकरण होगा उनके कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी और बताया कि मोदी सरकार ने बजट में 2 सरकारी बैंकों के निजीकरण का ऐलान किया था लेकिन अभी तक इनके नाम घोषित नहीं किए गए है बैंक कर्मचारी इसका विरोध करते हुए हड़ताल पर उतर गए हैं।
सभी बैंकों का नहीं होगा निजी करण वित्त मंत्रीवित्त निर्मला सीतारमण



Leave a Reply