दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लेंड की टीम ने भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया. 165 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 166 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. कप्तान विराट कोहली और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आतिशी पारी खेलते हुए इंग्लैंड को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से शिकस्त दी.
मैच में भारतीय कप्तान कोहली ने 49 बॉल पर 73 रन की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ उन्होंने अब तक 87 टी-20 में 50.86 की औसत से 3001 रन बना लिए हैं.`न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 99 मैच में 2839 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. साथ ही कोहली टी-20 इंटरनेशनल में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. वर्ल्ड में उनका तीसरा नंबर है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 15440 रन के साथ टॉप पर काबिज हैं.



Leave a Reply