भाजपा पर निशाना साधते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी साजिश मुझे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने से नहीं रोक सकती है। मेरे पैर में चोट लगी तो विरोधियों को लगा मैं घर पर ही बैठ जाऊंगी लेकिन जनता के लिए दर्द में भी मुझे बाहर निकलना पड़ा। लोगों का दर्द मेरे दर्द से बड़ा है।
पैर चोटिल होने के चलते व्हील चेयर पर बैठकर ममता ने पुरुलिया के बाघमंडी में रैली को संबोधित किया। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि मैं रुकने या थकने वाली नहीं हूं। मेरी आवाज कोई नहीं दबा सकता, जब तक शरीर में आखिरी सांस है, ये लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली से अपने नेताओं को लाकर विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है लेकिन मेरा कहना है कि आपको बंगाल नहीं मिलेगा।
नेता गरीबों के घर पहुंचकर 5 स्टार होटल का खाना खाते हैं। भाजपा चाहती है कि देश में उसके अलावा कोई दूसरी पार्टी न रहे। केंद्र सरकार काम नहीं करती, केवल बड़ी-बड़ी बातें करती है। उसे जनता से कोई मतलब नहीं है। केंद्र सरकार तेल और गैस के दाम बढ़ाती जा रही है। वह पैसे के दम पर वोटों को खरीदना चाहती है। लोग भाजपा के झांसे में न आएं। हमें मिलकर बंगाल की रक्षा करनी होगी।
प्रदेश में गरीबों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा। मई के बाद लोगों को राशन की लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमारी सरकार राशन की डिलीवरी जनता के घर तक करेगी। रैली में लोगों से उन्होंने ‘भाजपा के चाई ना, सीपीएम के चाई ना, कांग्रेस के चाई ना’ का नारा लगवाया। साथ ही उन्होंने भाजपा के ‘विदाई दाओ व खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे’ का भी नारा लगवाया।



Leave a Reply