Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

मुकुंदपुर मे गंदगी की वजह MCD नही, दिल्ली सरकार- कल्पना झा (Deputy Chairman Civil lines)

Kalpana Jha

मुकुंदपुर मे गंदगी की वजह MCD नही, दिल्ली सरकार- कल्पना झा (Deputy Chairman Civil lines)

जन मीडीया टीवी के संवाददाता से कल्पना झा ने मुकुंदपुर मे गंदगी की वजह के बारे मे बताया कहा MCD नही, दिल्ली सरकार है गंदगी की वजह. उन्होने कहा मैने जो भी काम किए इन चार सालो में, मैं जन मीडीया टीवी की माध्यम से जन जन तक अपना संदेश पहुचाना चाहती हूँ.

ढलाव की समस्या के बारे मे कहा

जब में चुनाव जीती तब मैने सबसे पहले निगम पार्षद के नाते जनता को देखते हुए मैने अपना ढलाव  जनता विहार मे बनवाया.

स्कूल की समस्या के बारे मे कहा

उन्होने कहा पहले मुकुंदपुर में एक स्कूल था जिससे यहाँ के बच्चो को काफ़ी दिक्कत आती थी. उसके बाद मैने अपना 60 कमरे का स्कूल जो नॉर्थ विहार में है वो तैयार किए हैं.

Ek mulakat Mrs Kalpana Jha Deputy Chairman Civil lines

हमारे संवाद दाता से बात करते हुए उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथो लिया और गन्दगी के लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताया। गंदे नालो और उनकी सफाई जो की फ्लड डिपार्टमेंट के पास है उनके निकासी के सन्दर्भ में विधायक श्री संजीव झा के ढुलमुल रवैये को भी उन्होंने उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *