Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Pratigya 2 Returns नई कहानी के साथ 10 साल बाद लौट आई प्रतिज्ञा

IMG 20210313 160717

टीवी सीरियल प्रतिज्ञा की प्रतिज्ञा यानी की पूजा गौर 10 साल बाद फिर एक बार आ रही हैं प्रतिज्ञा. बातचीत में खबरे ये आरही है पूजा ने अपनी उत्सुकता, अपनी वापसी और सीजन 2 में क्या है अलग इस बारे में बातें की . बहुत जल्द स्टार भरत पर शुरू होने जा रहा है प्रतिज्ञा सीजन 2. सीजन 1 में प्रतिज्ञा और शो से जुड़े बाकि के सभी किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता था और यही वजह है की प्रतिज्ञा दोबारा लौट रही है वो भी कुछ नए और अलग अंदाज में. प्रतिज्ञा का किरदार निभाने वाली पूजा गौर ने इन 10 सालों में सावधा

न इंडिया होस्ट किया और साथ ही कुछ रियलिटी शोज किए और सावधान इंडिया लेकिन अब जल्दी ही दोबारा धमाकेदार किरदार यानि प्रतिज्ञा के रूप में कर रही हैं वापसी. खबरों की खास बातचीत में पूजा ने बताया- ” मुझे बहुत अच्छा लग रहा है मुझे सीजन 2 से वापसी करना , ये मेरा अपना शो है और ये मेरा सबसे चह‍िता किरदार है और मैं दोबारा प्रतिज्ञा के किरदार को निभाने के लिए बहुत ही जा दा एक्साइटेड के साथ ही साथ नवर्स भी हूं. इस बार मेरे किरदार में बहुत चीजें अलग है क्योंक‍ि वो इस सीजन में एक बहू या पत्नी ही नहीं बल्कि एक मां भी हैं. और अब वो वकील बन चुकी है, वो एक वर्क‍िंग वुमन है और वो कैसे अपना काम और घर संभालती है , इसमें ये दिखाया जायेगा. कैसे वो एक मां होने के नाते सबकुछ संभालती है और कैसे सब इक्वल करके चलती है.” पूजा ने ये भी कहा, “शो को खत्म हुए 9 साल हो गए हैं लेकिन सीजन 1 के सभी एक्टर्स के साथ काम करके ऐसा लग ही नहीं रहा है क‍ि हमें 9 साल बीत चुके हैं. अब भी सब नया लगता है और सबके साथ काम करके बहुत ही जादा ख़ुशी मिलती है.”पूजा ने आपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा “प्रतिज्ञा मेरा दूसरा शो था लेकिन पॉपुलैरिटी और फेम इस शो से मिला मुझे और पहला सीजन इतना सफल होने के बाद अब उसी शो के दूसरे सीजन से वापसी करना और वो भी प्रतिज्ञा के किरदार में मेरे लिए सौभाग्य की बात है. क्योंक‍ि ऐसा बहुत ही कम लोगों के साथ होता है और मैं बहत ही जड़ा लकी हूं जो मुझे 10 साल बाद ये मौका एक बार फिर से मिला है .

IMG 20210313 WA0010
IMG 20210313 160730 1

प्रतिज्ञा सीजन 1 में कृष्णा-प्रतिज्ञा की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. इस पर पूजा का कहना है “लोग आज भी कृष्णा-प्रतिज्ञा की जोड़ी ऑन स्क्रीन बहुत पसंद करते हैं और ऑफ-स्क्रीन भी हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. हमारी दोस्ती को 12 साल हो चुके हैं और अब फिर उन्हीं किरदारों को जीना और सीजन 2 में लौटकर आना हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है. उम्मीद है क‍ि इस सीजन में भी लोग प्रतिज्ञा-कृष्णा की जोड़ी को ढेर सारा प्यार दें और साथ ही प्रतिज्ञा सीजन 1 की तरह इस सीजन को भी फैंस और दर्शक हिट बनाएं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *