पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। रंधावा के दौरे को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि शनिवार को पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा गुपचुप तरीके से वह लखनऊ में आकर मुख्तार अंसारी के करीबियों से मिले हैं। उधर, यूपी सरकार ने पंजाब सरकार पर खुलेआम मुख्तार अंसारी को बचाने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि जिस कार से मंत्री जी को एयरपोर्ट से फाइव स्टार होटल पहुंचाया गया उसकी व्यवस्था भी मुख्तार के करीबियों ने की थी। यूपी से लेकर पंजाब तक मोबाइल टावर लगाने के धंधे से जुड़े लोग पंजाब के जेल मंत्री के आसपास देखे गए। साथ ही मुख्तार के करीबी अब्बास, सईद अनवर और आसिफ पंजाब के मंत्री के आसपास देखे गए। लखनऊ में पंजाब के मंत्री के आने की वजह और उनसे मिलने जुलने वालों को लेकर चर्चा गर्म है।
मुख्तार अंसारी पिछले दो साल से पंजाब की जेल में हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन पंजाब सरकार की ओर से हर बार जवाब दिया जाता है कि मुख्तार अंसारी गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज डिप्रेशन और स्लिप डिस्क का शिकार है।
हालांकि रंधावा ने इन बातों से इंकार करते हुए कहा कि “मैं अंसारी के लोगों से मिलने यूपी क्यों जाऊंगा। मैंने अपने दौरे की जानकारी दी थी। लखनऊ में मेरा स्वागत अधिकारियों ने किया था। मैंने लखनऊ के बाटी चोखा रेस्त्रां में लखनऊ के एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) वरिंदर कुमार के साथ खाना भी खाया।” लेकिन रंधावा ने यहां पर किससे और क्यों मुलाकात की यह जानने की कोशिश की जा रही है।


Leave a Reply