कोतवाली कर्नलगंज प्रयागराज परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ एक अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास किया गया है जिससे थाने पर आने वाले आगंतुक/पीड़ित को थाना परिसर में आने के बाद एक सुखद अनुभूति हो सके इसी क्रम में थाना परिसर को सुंदर बनाने के साथ-साथ –
1.महिला पुलिस चौकी
2.आगंतुक रजिस्टर
3.महिला हेल्प डेस्क
4.जनसुनवाई
5.कोविड-19 डेस्क
6.कार्यालय
7.कंप्यूटर रूम
8.प्रभारी निरीक्षक
9.पुरुष बंदी ग्रह
10.शस्त्रागार
11.महिला शौचालय
12.विवेचना कक्ष
व्यवस्थित रूप से प्रबंधन किया गया है।








Leave a Reply