Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

Deepika Padukon के लुक को लेकर हो रही है काफी चर्चा| देर रात बहन के साथ डिनर पर की गई स्पॉट

IMG 20210313 133527 scaled

बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी बहन अनीषा पादुकोण के साथ मुंबई में डिनर के बाद की गई स्पॉट। इस वक्त दीपिका का लुक हो रहा है वायरल। इस दौरान दीपिका प बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही थी। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने इस दौरान येलो कलर का बॉडीकॉन टॉप पहन रखा था।इसी के साथ ही दीपिका ने कोरोना से बचने के चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था.

IMG 20210313 133202

दीपिका के लुक की बात करें तो वो इस दौरान कैजुअल लुक में दिखाई दी. इसके साथ ही दीपिका के साइड बैग कभी सोशल मीडिया पर खूब चर्चे ने हैं. इसके साथ ही दीपिका की बहन अनीषा पादुकोण भी जींस और ब्लैक शर्ट पहने दिखाई दीं.

फैंस को अनीषा का ये लुक भी काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि समय मिलते ही दोनों बहने अक्सर एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करती अक्सर दिखाई देती हैं. दीपिका के फैंस उनका ये लुक खूब वायरल हो थी है बात ही अमेजिंग लुक दिखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *