mearut.फिर बदली 10वीं और 12वीं की सीबीएससी बोर्ड परीक्षा की तारीख, नई Datesheet
CBSE Board Exam सीबीएससी ने एक बार और अपनी प्रैक्टिकल और परीक्षा तिथियों में बदलाव किया। 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल की तिथियां तो बदली ही साथ ही कई विषयों की परीक्षा की तारीखों (Exam Datesheet) में भी बदलाव किया गया। अब प्रधानाचार्यों का कहना है कि छात्र-छात्राएं जो बदलाव हुए हैं, उनके मुताबिक ही तैयारी करें।कुछ दिनों पहले सीबीएसई की ओर से निर्देश जारी हुआ था की एक मार्च से बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। हालांकि स्कूलों में आज 10 मार्च तक भी परीक्षाएं नहीं हुईं और बोर्ड की ओर से आदेश जारी हो गया कि अब 14 मार्च से परीक्षाएं कराई जाएं।
CBSE Board Exam 2021 : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि देखें सभी छात्र,
मेरठ में सीबीएसई बोर्ड के को-ऑर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि 12वीं में भौतिक विज्ञान की परीक्षा 13 मई को होनी थी लेकिन अब वो आठ जून को होना है। इसी तरह गणित की परीक्षा एक जून को होनी थीं वो अब 31 मई को होगी। हिंदी की परीक्षा 31 मई को होनी थी, जो अब एक जून को होगी। इसी तरह 10वीं में 15 मई को होने वाली विज्ञान की परीक्षा अब 21 मई को होगी। परीक्षा तिथि में हुए इस परिवर्तन को लेकर छात्र- छात्राओं का कहना था की भौतिक विज्ञान के पेपर में गैप ज्यादा है, इससे वह अन्य विषयों की तैयारी बेहतर ढंग से नहीं कर सकेंगे।
10वीं, 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव, अब प्रश्न, 10 फीसदी केस स्टडी से जुड़े होंगे सवाल
कोविड नियमों का करना होगा पालन
सुधाशु शेखर ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर परीक्षा देने आना होगा। जो परीक्षार्थी मास्क लगाकर नहीं आएंगे उन्हें परीक्षा नहीं बैठ सकेंगे। कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना होगा। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों को भी निर्देशित किया जा चुका है। जिसकी मॉनिटरिंग लगातार की जाएगी।


Leave a Reply