धनश्री एक डॉक्टर और एक बहुत ही अच्छी डांसर के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. धनश्री यूट्यूब पर अपने डांस का वीडियो आए दिन डालती रहती हैं. अब उनका पहला वीडियो एलबम भी रिलीज हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपने बेहतरीन डांस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में रहती हैं. धनश्री के वीडियो को फैन्स खूब पसंद करते हैं. अब पेशे से डॉक्टर धनश्री एक डांसर के तौर पर भी अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. धनश्री आए दिन यूट्यूब पर अपने डांस का वीडियो डालती रहती हैं. अब उनका पहला वीडियो एलबम भी रिलीज हो गया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो अलमेब पर 31 लाख फ्यूज मिल चुके हैं।
पंजाबी के मशहूर सिंगर जस्सी गिल के ‘ओए होए होए…’ गाने में धनश्री डांस करती नजर आई हैं. गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. धनश्री ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है. इससे पहले भी उनके डांस के वीडियो वायरल हुए हैं. फैंस इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड थी और जैसे ही यह रिलीज हुआ स जल्द ही लाखों में व्यूअर्स हो गए .
इस गाने को हैप्पी रायकोटी ने लिखा है.और अव्विसरा ने इसे कंपोज किया है. दोनों ने इस गाने को परफेक्ट डांस पार्टी ट्रैक कहा है. रिलीज होने के कुछ ही घंटों में इस गाने को 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर को शादी की थी.



Leave a Reply