सोमेश्वर महादेव मंदिर
आज प्रयागराज में शिवरात्रि की चारों तरफ धूम रही सभी शिव मंदिर लाइटों से जगमग हैं। कहीं गायन वादन का कार्य हुआ ,तो कहीं से शिव बारात निकली ,सारे शिव बाराती झूमते गाते नजर आए ,कई सामाजिक संगठनों ने प्रयागराज में भंडारे आयोजित किए गए।
इसी कार्यक्रम के दौरान हम भी आ पहुंचे अरैल घाट स्थित प्राचीन सोमेश्वर महादेव मंदिर जहां पर सुबह से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर दर्शन पूजन किए।
शिव भक्तों के सुरक्षा में आला पुलिस अधिकारी और प्रयागराज की टीम सक्रिय नजर आई सोमेश्वर महादेव पहुंचते ही। वहां की भव्य सजावट देख कर मन मोहित हो गया शिवरात्रि की तैयारियां पिछले कई हफ्तों से ही शुरू हो गई थी । सोमेश्वर महादेव परिसर में गायन वादन का भी कार्यक्रम रखा गया था।
जहां पर मुंबई के कलाकार आ करके अपने आवाज की छाप छोड़ गए शिव भक्तों की व्यवस्था के लिए तरह-तरह के स्टाल लगाए गए थे। जिसमें प्रसाद वितरण जल वितरण इत्यादि मौजूद था।



Leave a Reply