आजादपुर मंडी इलाके में मंगलवार तड़के पॉकेटमारी के शक में दो युवकों को कई घंटे बंधक बनाकर जमकर पीटा गया। घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान भड़ोला गांव निवासी 24 वर्षीय लोकेश उर्फ लौकी और जहांगीरपुरी के एच ब्लॉक निवासी 24 वर्षीय वेद प्रकाश उर्फ भैया के तौर पर हुई है। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का दावा है कि लोकेश की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को एक बोरे में बंद करके सिल दिया था। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों ने आजादपुर मंडी में कुछ देर हंगामा किया। कुछ संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और विडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
आजादपुर मंडी में चोरी के शक में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या



Leave a Reply