यूपी के रामपुर जिले में चार युवकों के बीच फंसी युवती का वर चुनने के लिए पंचों को पर्ची डालनी पड़ी। पहले पंचायत ने चारों युवकों को युवती से शादी करने के लिए कहा। चारों के इनकार करने पर पंचायत में पर्ची निकाली गई। जिस युवक का नाम पर्ची में निकला, उससे लड़की की शादी कराने का पंचायत ने फैसला किया।
जानकारी के अनुसार, मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र और टांडा कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। पांच दिन पहले अजीमनगर थाना क्षेत्र के चार युवक कोतवाली टांडा क्षेत्र की एक युवती को भगाकर ले आए। जिसमें चार युवकों के नाम सामने आए थे। युवती भी तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना जीवन साथी चुने। मामले का कोई हल न निकलने पर पंचों ने कमान संभाली। लड़की के परिजन चाहते थे कि वे आरोपी लड़कों पर मुकदमा दर्ज करा दें, लेकिन आरोपियों के परिजनों ने मामले को पंचायत में सुलझाने का दबाव बनाया।
अलग-अलग गांवों में तीन दिन तक पंचायत चलने के बाद पंचों ने पर्ची डालने का फैसला किया जिसके बाद चारों युवकों के नाम की पर्ची डाली गई और जो नाम निकला उससे लड़की की शादी तय हो गई।
हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि पंचायत किस गांव में हुई है। पुलिस द्वारा छानबीन करने के बाद भी यह जानकारी नहीं मिल सकी कि किस गांव में पंचायत हुई है और इस संबंध में उनके थाने में कोई शिकायत भी नहीं की गई है।



Leave a Reply