पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव से ठीक पहले TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को एक और झटका लगा है. दक्षिण 24 परगना के सतगछिया से 4 बार टीएमसी की विधायक सोनाली गुहा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
सोनाली ने बताया, ‘हमनें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय से फोन करके बोला है कि अगर हमें पार्टी में एक सम्मानित जगह मिलेगी तो हम जरूर टीएमसी छोड़ बीजेपी में आना चाहेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ‘दीदी’ ने मुझे सम्मान दिया, लेकिन पता नहीं इस बार उन्होंने ऐसा क्यों किया. हमने तय कर लिया है कि हम बीजेपी में जाएंगे और इस बार टीएमसी के खिलाफ चुनाव में खड़े होंगे
TMC में टिकट न मिलने से थीं नाराज
शुक्रवार को ममता बनर्जी ने विधान सभा चुनाव के लिए 291 उम्मीदवारों के लिस्ट जारी की है, जिसमें सतगछिया से 4 बार विधायक रहीं सोनाली गुहा के नाम को शामिल नहीं किया गया. ये बात जब गुहा को पता चली तो वह रोने लगीं. उस वक्त उन्होंने कहा था, ‘ईश्वर ममता-दीदी को अच्छी समझ और सम्मति दें. मैं शुरू से उनके साथ हूं. लेकिन मुझे अपने भविष्य के बारे सोचना है. मैं एक राजनीतिक शख्सियत होने के नाते बेकार नहीं बैठ सकती हूं।



Leave a Reply