एक्ट्रेस नोरा फतेही के गाने ‘दिलबर’ को मिले 100 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज नोरा फतेही ने ‘दिलबर’ और ‘हाय गर्मी’ गानो पर जैसे दिखा चुकीं नोरा फतेही ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिया है। नोरा फतेही डांस नंबर ‘दिलबर’ ने यूट्यूब पर 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा छू लिया है। जैसे ही नोरा का गाना दिलबर’ गाना पर 100 करोड़ व्यूज मिलने की खुशी का जश्न नोरा फतेही ने म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के मेंबर और बच्चों के संग मिल कर किया खुशी को सेलिब्रेट किया। 10 करोड़ यूज होने की खुशी में मेकर्स ने नोरा को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ऑफिस बुला कर सरप्राइस पार्टी दीइतना बड़ा सरप्राइज पाकर नोरा सातवें आसमान पर उड़ने लगी। वह इस दौरान कितनी खुश थी ये झलक उनकी सामने आई इन फोटोज में आसानी से देखा जा सकता है। स्कूटी में नूरानी फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन के क्यों उनके साथ ढेर सारे बच्चे भी हैं। केक कट करने के फाड़ नोरा ने बच्चो के दिलबर गाने पीआर डांस भी किया नोरा बहुत ही जादा खुश नजर आ रही थी। दिलबर’ गाना 2018 में आई फिल्म सत्यमेव जयते का सुपरहिट डांस नंबर था।
नोरा ने बताया कि दिलबर गाने से उनकी जो पहचान बॉलीवुड में बनी हैं वह पहले नहीं थी। ये गाना उनके करियर की शुरुआत का सबसे अच्छा साबित हुआ और उन्हें दुनिया के सामने एक नए अंदाज में पेश किया।वैसे तो नोरा कनाडा की रहने वाली हैंउन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी। फिल्म के आइटम नंबर ‘मनोहारी’ में वे नजर आई थीं। अजय देवगन स्टारर ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में भी नोरा फतेही दिखाई देंगी, जो अगले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
- Rubina Dilaik को मिला प्यार में Paras Chhabra से प्यार में दिया धोखा,रूबीना और पारस म्यूजिक वीडियो गलत रिलीज़, - April 6, 2021
- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा जीत रही कोरोना से जंग, जडांस का वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे दंग - April 6, 2021
- करीना कपूर खान 26 हजार का मास्क पहनकर बोलीं कोई प्रोपेगेंडा नहीं, बस मास्क जरूर पहनें - April 6, 2021