Jan Media TV

जनता की खबर , जनता तक

Advertisement

अखिल गोगाई असम के शिवसागर से लड़ेंगे चुनाव

रायबर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई सिबसागर से असम विधानसभा 1024x569 1

जेल में बंद कार्यकर्ता अखिल गोगोई असम विधानसभा चुनाव में अपनी नवगठित पार्टी राइजर के उम्मीदवार के तौर पर शिवसागर सीट से चुनाव लड़ेंगे।

विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए राइजर दल के कार्यकारी अध्यक्ष भास्को डी सैकिया ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष गोगोई शिवसागर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पहले चरण में राइजर दल 12 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जबकि दूसरे चरण में छह सीटों पर किस्मत आजमाएगी।

सैकिया ने कहा, ‘ हमने केवल 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है ताकि मतों का विभाजन नहीं हो और भाजपा को हराया जा सके। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राज्य में एक सीएए-विरोधी सरकार बने।’ पहले चरण में शिवसागर से गोगोई के अलावा चबुआ सीट से द्विपनज्योति फूलन, मोरान से मोहिनी मोहन, महमारा से लोहित गोगोई, फूकन से कबीन्द्र चेतिया, बोकाखत से जीवन बोरा, रूपोहिहाट से नजरुल इस्लाम, ढिंग से महबूब मुक्ताब, तेजपुर से आलोक नाथ, बिहपुरिया से अनूप सैकिया, रंगपाड़ा से बिजय तिर्की और थोरा से धरज्या कंवर राइजर दल के उम्मीदवार होंगे। वहीं, दूसरे चरण में राइजर दल ने राहा से राहुल दास, रंगिया से हरेश्वर बर्मन, कमलपुर से जोतिल डेका, दलगांव से शहाबुल इस्लाम चौधरी और जमुनामुख से दिलवारा चौधरी को मैदान में उतारा है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान गोगोई को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था और तभी से वह जेल में हैं। असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे, जो कि 27 मार्च से शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *